मंगलवार को लीजेंड क्रिकेट लीग के चौथे मैच में इंडियन महाराजा और एशिया लायंस के बीच भिड़ंत हुई। जहां महाराजा की टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत हासिल की। जीत के हीरो रहे टीम के ओपनर रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर दोनो ने 158 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई ।
इंडियन महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर एशिया लायंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लॉयन की तरफ से उपुल थरंगा और दिलशान ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 8वें ओवर में स्टूअर्ट बिन्नी ने दिलशान को आउट कर लॉयन को पहला झटका दिया। दिलशान ने 32 रन बनाए ।
इसके बाद अगले दो ओवर में दो और विकेट गिरे, पहले हरभजन सिंह ने मोहम्मद हफीज को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट किया, उसके बाद मिशबा को प्रवीण तांबे ने आउट कर लॉयन का स्कोर 10.3 ओवर में 77 रन पर तीन विकेट कर दिया। इसके बाद असगर अफगान और थरंगा ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। महाराजा की तरफ से 16 वा ओवर करने आए सुरेश रैना ने अफगान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर 18वें ओवर में रैना ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सेट बैट्समैन थरंगा को पवेलियन भेजा। थरंगा ने 48 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों के मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंत के ओवर में अब्दुल रज़ाक ने 17 गेंदों 27 रन बनाकर स्कोर को 20 ओवर में 157 तक पहुंचाया। महाराजा की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए ।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजा की तरफ से गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा ने लॉयन की गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनो ने अर्धशतक लगाया, गंभीर का इस टूर्नामेंट का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए तो वहीं गंभीर ने 12 चौके लगाते हुए 36 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इन दोनो की तूफानी बैटिंग से महाराजा की टीम ने 158 रन का लक्ष्य सिर्फ 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंडियन महाराजा की यह पहली जीत है।