ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन है,तीसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचाया। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक रन बनाए पहली पारी में। जिसमे कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 165 गेंद पर 85 रन बढ़िया पारी खेली उसके बाद कुसल मेंडिस 85,एंजेलो मैथ्यूज 52,कमिंदु मेंडिस ने 61 और दिनेश चांदीमल ने शतक लगाया।
गॉल में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 67 रन की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन 184 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए दिन के तीसरे ओवर में नाथन लियोन ने कुसल मेंडिस को एलबीडबल्यू आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। कुसल मेंडिस ने अपनी पारी में 161 गेंद खेली और 85 रन बनाए जिसमे 9 चौके शामिल थे। इसके बाद बैटिंग करने आए दिनेश चांदीमल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिल कर 83 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 250 के पर पहुंचाया। इसके बाद जब श्रीलंका का स्कोर 269 रन था तब मैथ्यूज स्टार्क की गेंद पर शार्ट लेग पर खड़े लाबुशेन के हाथो कैच आउट हुए। मैथ्यूज ने 117 बॉल पर 52 रन की पारी खेली।
इसके बाद दिनेश चांदीमल और कमिंदु मेंडिस ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। कमिंदु मेंडिस 134 गेंदों पर 61 रन बना कर स्वेप्सन की गेंद पर आउट हो गये और चांदीमल ने 232 गेंद पर 118 रन बना के नाबाद क्रीज़ पर खड़े है। कमिंदु मेंडिस के आउट होने के बाद निरोशन डिकवेल्ला को नाथन लियोन ने आउट किया और उसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 431 रन बना लिए है 6 विकेट के खो कर। क्रीज़ पर चांदीमल(118) के साथ रमेश मेंडिस(7) बने हुए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी में अभी तक नाथन लियोन,स्टार्क और स्वेप्सन ने 2-2 विकेट लिए।
इसे पहले टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी काका फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने शतकीय पारी खेली थी जिसमे लाबुशेन बे 104 रन बनाए थे और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 रन शानदार पारी खेल कर टीम का स्कोर 364 रन तक पहुंचाया था।