पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहाँ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबर आज़म के शतक और सरफराज अहमद की अर्धशतकीय पारी के बदलौत पहली पारी में 300 का अकड़ा पार कर लिया है।
लम्बे समय के बाद पाकिस्तान टीम में खेल रह है सरफराज अहमद ने शानदार 86 रन की पारी खेली और कप्तान बाबर आज़म के साथ पांचवे विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्तिथि से निकला। सरफराज़ जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब पाकिस्तान 110 रन पर चार विकेट गवां चूका था और यहाँ से पाकिस्तान को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी जो सरफराज और बाबर ने की और टीम को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। हालाँकि सरफराज अपने शतक चुके गए। लेकिन दूसरी तरफ कप्तान बाबर आज़म ने शानदार 161 रन की पारी खेली। बाबर का यह इस साल 8वां शतक है।
सरफ़राज़ ने 153 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली और एजाज पटेल की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच धामा बैठे। आपको बात दें कि सरफराज का यह 50वां टेस्ट मैच था और मैच के पहले दिन खत्म होने के बाद सरफराज ने कमबैक को लेकर बयान दिया। 35 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने कहा "कोई मेरे दिल की धड़कन चेक करता तो मीटर ब्लास्ट हो जाता। मेरे दिल की धड़कन बहुत तेज थी और ऐसा लग रहा था जैसे मैं डेब्यू कर रहा हूं। मैं लंबे समय के बाद खेल रहा था और यह भी एक कठिन परिस्थिति थी। दोपहर के भोजन के दौरान, मेरे साथ पहले खेल चुके है, मुझे आराम करने के लिए कहा। मैंने उन्हें अपने दिल की धड़कन के बारे में बताया जो बहुत तेज थी। वहीँ सरफ़राज़ ने कहा जब हमे लंच के बाद वापस खेलने गए तो बाबर आजम ने मुझ में विश्वास जगाया।
आपको बात दें की सरफराज अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था। उन्हें इस टेस्ट मैच में ख़राब फॉर्म से गुजर रहे मोहम्मद रिज़वान की जफ्गाह टीम में शामिल किया गया था और सरफ़राज़ ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित करते हुए बेहतरीन पारी खेली।