BREAKING NEWS

‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾

Bangladesh ने world champion को किया क्लीन स्वीप, England को तीसरे टी20 में 16 रन से दी मात

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए लिटन दास के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 158 रन बनाए। जिसके जवाब ने इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 146  रन ही बना पाई। इस तरह बांग्लादेश ने सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। हुसैन शांतो को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया तो लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 55 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड को पहली सफलता आदिल राशिद ने तालुकदार को आउट कर दिलाई। तालुकदार ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए ।इसके बाद तीन नंबर बैटिंग करने आए नजमुल हुसैन शांतो ने एक बार भी बेहतरीन पारी खेली और 36 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। वहीं ओपनर लिटन दास ने 57 गेंद पर 73 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का लगाया। लिटन ने शांतो के साथ मिलकर 84 रन जोड़े और 17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन का शिकार हुए। शकीब ने नाबाद 4 रन बनाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में फील साल्ट शून्य के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने मिलकर 95 रन की साझेदारी की और स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया। लेकिन 14वें ओवर में बटलर को मेहंदी हसन मिराज ने रन आउट किया जिसके बाद चैंपियन इंग्लैंड बैकफुट पर आ गई और इस ओवर में मुस्तफिजुर ने सेट बल्लेबाज डेविड मलान को भी आउट कर तीसरा झटका दिया। मलान ने 53 रन बनाए और बटलर ने 40। इसके बाद तस्कीन अहमद ने 17 ओवर में मोईन अली और बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया। आखिरी 12 गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे और क्रीज पर सैम करन और क्रिस वोक्स थे लेकिन 19वें ओवर में शकीब ने करन को आउट किया और सिर्फ 4 रन दिए।  

लास्ट ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे और हसन महमूद ने सिर्फ 10 रन दिए और इस तरह वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने 16 रन से जीत दर्ज की। एक समय इस मैच में लग रहा था इंग्लैंड जीतेगा लेकिन अंत के ओवर में शकीब की टीम ने वापसी करते हुए वर्ल्ड चैंपियन को जोर का झटका दिया। बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में 9 नंबर की टीम है जबकि इंग्लैंड ने पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप जीत है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह हार काफी शर्मनाक है।