BREAKING NEWS

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾

भारत को जीत दिलाने वाले अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ख़ास रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

आज भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकबला खत्म हुआ। जहाँ भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की और इस जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने शुरुआती विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाई। अश्विन ने 9 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 42 की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 

एक समय पर ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम इस मैच को हार जाएगी, क्यूंकि मेहंदी हसन मिराज और शाकिब ने भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। 145 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 74 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे और लग रहा था यह मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के रूप में अपना लोहा मनवा चुके अश्विन ने श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ देते हुए 105 गेंदों पर 71 रन जोड़े।  जिसमें मेहंदी के एक ओवर में अश्विन ने 16 रन भी कुटे। भारत को जीत के लिए 16 रन की जरुरत थी और अश्विन ने,47वां ओवर डालने आये मेहंदी के ओवर में 6, 2,0,0 और फिर आखिरी दो गेंदों पर लगातार चौके लगाकर भारत को मैच जीता दिया।  

इसी के साथ अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अश्विन ने इस टेस्ट में बल्ले से कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पुरे कर लिए है और वो दुनिया के 6ठे खिलाड़ी बन गए है टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले। आश्विन से पहले यह कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, शॉन पोलक और रिचर्ड हेडली कर चुके है। वहीँ अश्विन रिचर्ड हेडली के बाद इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले वाले दूसरे सबस तेज़ खिलाड़ी है। अश्विन ने उपलब्धि 88 टेस्ट मैचों में हासिल की है, जबकि हेडली ने यह रिकॉर्ड 86 टेस्ट मैचों में अपने नाम किया था। इसके अलावा अश्विन एक विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट और 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन से पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड यह कारनामा कर चुके है।