एशिया कप का कल छठा मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की बीच मुकाबला खेला हुआ। पाकिस्तान ने इस मैच को एकतरफा जीता और एशिया कप के सुपर चार में जगह बना ली है। वहीँ पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट के इतिहास की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस हार के साथ ही हॉन्गकॉन्ग का एशिया कप का सफर भी ख़त्म हुआ।
एशिया कप में शुक्रवार को शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें एक बार फिर हॉन्गकॉन्ग के कप्तान निज़ाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में दो विकेट खोकर 193 रन बनाए। मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बैटिंग करते हुए 57 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 चौके लगाए। वहीँ बाबर आज़म के जल्दी आउट होने के बाद फखर ज़मान ने रिज़वान का अच्छा साथ दिया और 41 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इसके बाद खुशदिल शाह ने अंत में 15 गेंदों पर तेज़ी से 35 रन बनाए। जिसमे 5 छक्के लगाए। होन्ग कोंग की तरफ से केवल एहसान खान ने दो विकेट लिए।
इसके बाद चेस करते हुए होन्गकोंग की टीम बिलकुल संभल कर नहीं खेल पाई या यूँ खेल की पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने उन्हें संभलने का टाइम नहीं दिया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट लिए। वहीँ नसीम शाह ने पारी की शुरुआत में हॉन्गकॉन्ग के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों को आउट किया, जिसमें कप्तान निज़ाकत खान और बाबर हयात का विकेट शामिल था इसके बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गयी. कोई भी बल्लेबाज़ डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया। शादाब खान ने 8 रन देकर 4 विकेट लिए और नवाज़ ने 5 रन देकर तीन विकेट। वहीँ सहनवाज धानी ने एक विकेट लिया। इस तरह हॉन्गकॉन्ग की टीम मात्र 38 रन पर ऑलआउट होगयी।
इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने जैसे कि हॉन्गकॉन्ग का यह टी20 क्रिकेट में सबसे काम स्कोर है और पाकिस्तान के खिलाफ भी किसी टीम का यह सबसे काम स्कोर है। रनों के लिहाज़ से पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने इस मैच को 155 रनों से जीता है।