BREAKING NEWS

IPL 2023 CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर जीता 5वां IPL खिताब, जडेजा ने पलटा मैच आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए◾ गोवा मना रहा 36 वा स्थापना दिवस, CM प्रमोद सावंत ने दी बधाई ◾Karnataka: बस और कार की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 10 की मौत◾चुनावी वादे पूरा करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री सतीश झरकीहोली◾राजस्थान कांग्रेस में उठापटक के बीच खड़गे व राहुल ने की गहलोत के साथ बैठक◾वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन' लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ◾मणिपुर हिंसा मामले में कई घरों में आग लगाने के आरोप में 22 गिरफ्तार◾हवाई हमले की चेतावनी खत्म होने के बाद कीव को राहत◾आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी◾बंद कमरे में Vladimir Putin से मिले बेलारूसी राष्ट्रपति, बाहर आते ही बिगड़ी हालत, अफवाहें- दिया गया जहर!◾पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ◾पूर्व MCD पार्षद को गलत तरीके से आरोपी बनाने पर कोर्ट ने ACP को पेश होने का आदेश ◾दिल्ली शाहबाद डेयरी में नाबालिग की लड़की हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार◾Karnataka Politics: मंत्री पद न मिलने पर लक्ष्मण सावदी बोले, राजनीति में कोई साधु नहीं होता◾सीबीआई ने भारत के शीर्ष कार्यकारी रोल्स रॉयस के खिलाफ दर्ज किया मामला◾शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ◾एक बार फिर तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, कैदी ने राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू और टाइल से किया हमला◾पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे ◾सिंगापुर के मंत्री किम योंग से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए क्या हुई खास बात चीत◾CM योगी ने विधान परिषद उपचुनाव में डाला वोट,आज शाम तक होगी नतीजों की घोषणा◾

एशिया कप 2022 : पाकिस्तान और अफगान खिलाड़ियों के बाद दोनों देश के फैंस भी आपस में भिड़े,देखें वीडियो

बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के सुपर चार में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दातों तले नाख़ून चबाने वाले मैच में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 1 विकेट से हराकर श्रीलंका के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। अफ़ग़ानिस्तान बेशक यहाँ मैच हार गई लेकिन इस टीम ने कल लाखो दिल जीते। लेकिन उसके बाद जो स्टेडियम में हुआ उसे देखकर हर क्रिकेट फैन खुश नहीं होगा। 

कल मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में केवल 129 रन बनाए। इसके बाद 130 रन चेस करने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए। अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ काफी परेशानी में दिखे। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी। लेकिन फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने आखिरी ओवर में यॉर्कर डालने के प्रयास में दो फुल टॉस डाली, जिसके बाद नसीम शाह ने दोनों गेंदों पर छक्का लगा कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। लेकिन इसके बाद दोनों देशों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। इस से पहले मैच में भी पाकिस्तान के आसिफ अली और अफ़ग़ानिस्तान के फरीद अहमद आपस में भिड़ गए थे।

 दरअसल पाकिस्तान पारी का जब 19वां ओवर चल रहा तब आसिफ अली ने फरीद की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन उसके बाद अगली ही गेंद पर फरीद ने स्लोवर बाउंसर डालकर उन्हें आउट किया। जिसके बाद आसिफ अली अपना आप खो बैठे और फरीद को धक्का दे दिया और बैट से मारने का इशारा भी किया।  जिसके बाद साथी खिलाड़ी और अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कराया लेकिन उसके बाद जब अफ़ग़ानिस्तान मैच हार गई तब स्टैंड में बैठे दोनों देशों के दर्शको के बीच झगड़ा देखने को मिला। आप इस वीडियो में भी देख सकते है कैसे लोग कुर्शियो को तोड़कर एक-दूसरे को मार रह है। जिसके इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 

इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोयब अख्तर ने नाराज़गी जाता हुआ कहा "अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने पहले भी कई बार किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए। अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपकी भीड़ और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।