बांग्लादेश ने कल वेस्ट इंडीस के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 जीत लिया। बांग्लादेश ने कल तीसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हराया। बांग्लादेश की तरफ से तमीम इक़बाल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए कल का दिन मिला जुला रहा। पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार जीत फिर दिग्गज बल्लेबाज़ का रिटायरमेंट। बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इक़बाल ने कल सबको चौकते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
महज़ 33 साल की उम्र में तमीम इक़बाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्यण ले लिया। तमीम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। तमीम ने पोस्ट में लिखा ' मुझे आज से ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकट से रिटायर समझा जाए। सभी लोगो का धन्यवाद। तमीम ने इसी साल टी20 क्रिकेट से ब्रेक लिया था और ऐसा समझा जा रहा था की तमीम टी20 फॉर्मेट में फिर से वापसी कर सकते है। लेकिन कल वेस्ट इंडीज के मैच के बाद तमीम ने अपने फैसले की घोषणा कर दी।
अगर तमीम के क्रिकेट करियर की बात करेंगे तो बांग्लादेश के लिए तमीम ने तीनो फॉर्मेट में खूब रन बनाए है। टी20 इंटरनेशनल में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए है। तमीम बांग्लादेश के एकलौते खिलाड़ी हैं जिसने इंटरनेशनल टी20 में शतक लगाया है। इसके अलावा 7 अर्धशतक बी तमीम के नाम है। तमीम 2007 से 2020 तक बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट खेला। हालाँकि तमीम अभी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। तमीम ने अभी तक 69 टेस्ट और 228 वनडे खेले है, टेस्ट में तमीम ने 39.09 की औसत से 5082 रन बनाए है। टेस्ट में तमीम के नाम 10 शतक और 31 अर्धशतक लगाए है। वहीं वनडे में लगभग 37 की औसत से 7943 रन बनाए है और वनडे क्रिकेट में 53 अर्धशतक के साथ 14 शतक है।