इंग्लैंड को T20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद बांग्लादेश अब आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रहा है, जहां पहले ही मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वनडे इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए शकीब अल हसन के 93 रन और डेब्यू कर रह तौहीद हृदय के 92 रन की मदद से 50 ओवर में 338 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 155 रन ही बना पाई और बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 183 रन से अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड ने शुरुआत अच्छी की और 81 रन तक बांग्लादेश के तीन विकेट गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद शकीब और अपना पहला मैच खेल रहे तौहीद हृदय ने मिलकर 135 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। शकीब ने 9 चौके की मदद से 93 रन बनाए और 38वें ओवर में ग्रैहम ह्यूम का शिकार हो गए।
इसके बाद अंत के ओवर में तेजी से रन बनाते हुए तौहीद और मुश्फिकुर रहमान ने मिलकर 80 रन जोड़े। तौहीद ने 85 गेंदों पर तेजी से 92 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए। रहमान ने 44 रन, और अंत में यासिर अली 17 रन बना स्कोर को 338 तक पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से ह्यूम ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए ।
जवाब में 339 रन का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत सधी हुई रही और पहले विकेट लिए स्टीफन डोहेनी 34 रन और पॉल स्टर्लिंग 22 रन ने मिलकर 60 रन की साझेदारी की। 12वें ओवर में शकीब ने डोहेनी को आउट कर पहला झटका दिया और फिर अगले ही ओवर में स्टर्लिंग भी इबादत हुसैन की गेंद पर आउट हो गए। यहां से आयरलैंड की टीम वापसी नहीं कर पाई और लगातार विकेट गंवाती चली गई। हैरी टैक्टर 3 रन, कप्तान ऐंड्रू बैलबर्नी भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
लोअर ऑर्डर में जॉर्ज डॉकरेल ने 45 रन जरूर बनाए लेकिन उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और आयरलैंड की पूरी टीम 31 ओवर के अंदर 155 रन सिमट गई । बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन चार विकेट, नसीम अहमद तीन विकेट और तस्कीन अहमद ने दो विकेट हासिल किए। 92 रन बनाने वाले तौहीद हृदय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।