न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में एक गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कीवी टीम को 99 रन पर रोका। लेकिन 100 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भी भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूटे गए ।
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल इस पिच पर 20 ओवर में केवल 99 रन ही बना पाए। भारत की तरफ से 13 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने डाले जिसमें सिर्फ 55 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। वहीं पिछले मैच में अपने चार ओवर में 51 रन देने वाले अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन वापसी करते हुए दो ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और दो विकेट लिए। वहीं दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, यूजी चहल, कुलदीप यादव, और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 11 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हो गए। वहीं टी20 में लंबे समय से स्ट्रगल कर रहे ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 32 गेंद खेलकर 19 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए और फिर वाशिंगटन सुंदर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाजी की और 31 रन जोड़कर भारत को जीत दिलाई।
सूर्यकुमार ने 31 गेंद पर सिर्फ एक चौके की मदद से 26 रन बनाए, वहीं पांड्या ने 20 गेंद पर 15 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से 17 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने डाले और सिर्फ 78 रन देकर दो विकेट लिए। इस पूरे मैच में एक भी बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया। यह एक रिकॉर्ड है कि बिना कोई छक्का लगे मैच में सबसे ज्यादा 239 गेंद फेंकी गई। इसे पहले 2021 में मीरपुर में बिना कोई छक्के के 238 गेंद मैच में फेंकी गए थी। वहीँ इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ो ने 30 ओवर डाले जो किसी भी इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाज़ो द्वारा ओवर डाले गए है। बल्लेबाजी की लिए इस मुश्किल पिच पर 26 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।