शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। जी हां, चहल अपनी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में अब भारत की तरफ से ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। यही नहीं अब उन्हें बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 1 विकेट की ही दरखास्त है।
भारतीय टीम के लेग स्पिनर ने अब तक 52 टी20 मैचों में 66 विकेट चटकाएं हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 55 टी20 मुकाबलों में इतने ही विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं। यदि चहल रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम मैच में में 1 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वे अपने साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज को इस मामले में पछाड़ देंगे।
मालूम हो, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है। उन्होंने 94 मैचों में 117 झटके हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नंबर आता है जिन्होंने 92 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है, जिन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं।