आईपीएल 2021 का दूसरा भाग शुरू होने में अब कुछ दिन और शेष बचे हैं। ऐसे में सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए यूएई में अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाला है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सुरेश रैना ने नेट सेशन में अपनी तैयारियों की एक झलक फैंस के लिए साझा की है।
नेट सेशन के दौरान रैना ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने बल्ले से गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचाकर गरदा उड़ा दिया। अब रैना ने इस शानदार शॉट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसके बैक ग्राउंड में फिल्म रॉकस्टार का फेमस गाना फिर से उड़ चला सुनाई दे रहा है। सुरेश रैना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है-एक दम धुएंदार।
यही नहीं रैना के इस शॉट को पीछे खड़े कप्तान एमएस धोनी और अंबाती रायडू देखते ही रह गए। बता दें, सीएसके सबसे पहले यूएई पहुंचने वाली टीम में से एक है। वहीं फैंस ने रैना के शॉट को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा यही अपुन को आईपीएल में मांगता है।
गौरतलब है रैना आईपीएल के पिछले सीजन वह निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं रैना इस सीजन टीम में दोबारा से लौट आए हैं। बता दें, आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल दूसरे पायदान पर है। वहीं पिछले सीजन चेन्नई नॉकआउट तक में भी अपनी जगह कायम नहीं कर पाई थी, लेकिन इस सीजन उसने जोरदार वापसी की और अब सीएसके की नजर चौथे खिताब पर है।