गुरुवार से भारत को तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है,पहला मैच गुरुवार को साउथम्पटन के मैदान में खेलना जाना है। टी20 सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए तैयार है और फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। लेकिन इस बार रोहित के सामने कई चुनौतियां होंगी,जैसे प्लेइंग 11 में किस को खिलाए और फिर टेस्ट सीरीज बराबरी पर ख़त्म करने के बाद टी20 सीरीज जीतने का दबाव रेहगा।
आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज में युवा खिलाडियों को मौका दिया गया था और उनमे से दीपक हुड, संजू सेमसन, ईशान किसान जैसे खिलाड़ियों ने परफॉर्म भी किया है। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिलेंगे। आयरलैंड के खिलाफ दीपक हूडा ने ओपन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे मैच में 3 नंबर पर खेलते हुए शतक भी लगाया था। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बहार रखना लगभग असंभव है। रोहित और ईशान के होते हुए देखना दिलचस्प होगा की दीपक हूडा किस पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को भी प्लेइंग में खेलने की उम्मीद है।
ओपनिंग लगभग तय है की रोहित के साथ ईशान किसान ही करेंगे। ऐसे में दीपक हूडा को मिडिल आर्डर में खेलने को मिलेगा, उसके बाद 3 नंबर पर संजू सेमसन को मौका दे सकती है टीम इंडिया क्यूंकि संजू ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार पारी खेली थी और विराट कोहली के न होने से संजू की जगह 3 नंबर पर बनती है। उसके बाद 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेल सकते है,हालाँकि आयरलैंड के ख़िआलफ दोनों मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। लेकिन हम सब ने देखा है की सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाज़ी से कभी भी मैच को पलट सकते है। इसके बाद 5 नंबर पर दीपक हूडा को टीम इंडिया खिलाना चाहेगी। दीपक हूडा बल्ले से भी रन बना सकते है और बॉल से भी योगदान देने में माहिर है। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में छठे नंबर पर खेल सकते है और टीम को फिनिशर के रूप में योगदान देना चाहेंगे। हार्दिक से उम्मीद होगी की गेंद से भी कमाल कर दिखाए। 7 नंबर पर दिनेश कार्तिक की जगह बनती है,फिनिशर के रूप में आईपीएल से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है कार्तिक और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम कार्तिक को ज्यादा मौके देना चाहेगी।
इसके बाद 4 गेंदबाज़ होंगे जिसमे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल और उमरान मलिक को टीम मैनजमेंट चाहेगी की और मौके दिए जाए ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो तैयार हो सके। उमरान मलिक के पास अतरिक्त गति है और वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है ऐसे में वहां की पिच उमरान को मदद करेंगी। अगर उमरान प्लेइंग में जगह नही बना पाते है तो उनकी जगह आवेश खान खेल सकते है। स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल टीम में होंगे।
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक