विराट कोहली क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जिस पर हमेशा चर्चा होती रहती है। विराट कोहली रन बनाए तभी उनकी चर्चा होगी और ना बनाए तभी होगी। हाल ही में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वीं सेंचुरी लगाई। जिसके बाद से उनपर लगातार चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना यह शतक विराट ने 1,021 दिनों बाद बनाया है। विराट के इस शतक को लेकर अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है की अगर विराट की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो शायद टीम से बाहर हो चूका होता।
आपको बता दें कि विराट पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे और काफी समय से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं बना था। जिसके कारण पिछले कुछ सालो से विराट के ऊपर काफी चर्चा हो रही थी। इस साल विराट ने एशिया कप से पहले एक महीने क्रिकेट से रेस्ट भी लिया और इसके बाद जब वो एशिया कप में आए तो उनका वो शानदार फॉर्म देखने को मिला। विराट ने एशिया कप में 92 की औसत से 276 रन बनाए। जिसमे 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में विराट ने 200 के स्ट्राइक रेट से शानदार शतक लगाया था। लेकिन अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गंभीर ने एक बयान दिया है जिसमें उका मन्ना है की विराट की जगह अगर कोई और खिलाड़ी तीन साल शतक तक नहीं बनाता तो शायद वो टीम नहीं होता।
गंभीर ने विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मुझे नहीं लगता है कि कोई भी बिना शतक के तीन साल तक सर्वाइव कर पाता। अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया जाता। मैं किसी एक शख्स को नहीं जानता हूं जिसे तीन साल तक शतक नहीं लगाने के बाद ड्रॉप ना किया गया हो। ऐसा केवल विराट कोहली के साथ हुआ है और उन्होंने ये चीज अपने दम पर हासिल की है।