ICC ने जून महीने के लिए 'player of the month' अवार्ड के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए है। जिसमें इंग्लैंड के दो खिलाड़ी शामिल हैऔर एक खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के हैं।
तीनो खिलाड़ियों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है,पहले खिलाड़ी है जॉनी बेयरस्टो, जिनका बल्ला 2022 में अलग ही रंग में दिखा है। टेस्ट मैचों में बेयरस्टो ने तो कमाल का खेला है। इस साल अभी तक उनके नाम 5 टेस्ट शतक हो गये है, जिसमें से 3 शतक पिछले 3 मैचों में आये है। जॉनी बेयरस्टो ने जून महीने में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 78. 80 की औसत से 394 रन बनाये थे। जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 92 गेंद पर 136 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी साथ ही वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे। दूसरे टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने केवल 77 बॉल पर शतक लगाया था।
दूसरा नाम डैरिल मिचेल का है, जून महीने में बेसक न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गयी हो लेकिन डैरिल मिचेल ने इस सीरीज में कमल का प्रदर्शन किया। इस सीरीज में डैरिल मिचेल ने 105 की औसत से 538 रन बनाये थे जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी 190 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज में डैरिल मिचेल ने 6 परियों में से पांच में 50 से अधिक रन बनाये है। इस सीरीज में डैरिल मिचेल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे थे। डैरिल मिचेल को इस अवार्ड से दूर रखना काफी मुश्किल होगा।
तीसरा नाम जो रुट का है जो की काफी शानदार फॉर्म में चल रह है और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रुट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन भी पुरे किए। जो रुट इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पुरे किए,रुट से पहले एलिस्टर कुक इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ बने थे दस हज़ार रन बनाने वाले। रुट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 99 की औसत से 396 रन बनाये। जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है, रुट ने पहले और दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी, जिसमें दूसरे टेस्ट मैच में 176 की शानदार पारी थी।
इन आकड़ो को देखने के बाद साफ़ दिखाई दे रहा है की डैरिल मिचेल जून महीने के 'player of the month' बन सकते है।