इस टीम एम् भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम का कप्तान पिछले साल अपनी कप्तानी में इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप जितने वाले जोस बटलर को बनाया गया है। वहीँ इस 11 सदस्यीय टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाडियों को जगह मिली है। जबकि वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान से दो- दो खिलाइडों को चुना गया है। वहीँ न्यूज़ीलैंड, ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका और आयरलैंड से एक एक खिलाड़ी को चुना गया है।
भारत से तीन खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या। इन तीनो खिलाड़ियों का 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। सूर्यकुमार पिछले साल सबसे ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। सूर्य ने 31 मैचों में 187 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे, जिसमे दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल था।
वहीँ पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म से जूझ रहे विराट कोझली भी इस टीम में शामिल है। विराट ने पिछले साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे, विराट ने पिछले साल 20 मैचों में 55 से ज्यादा औसत से 781 रन बनाए थे और इस दौरान विराट ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया था। इसके अलावा विराट टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रह थे। हार्दिक पंड्या ने भी पिछले साल एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 607 रन बनाने के साथ गेंदबाज़ी में भी 20 विकेट लिए थे।
वहीँ जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने भी 2022 में टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था और 720 रन बनाने के साथ साथ 25 विकेट भी चटकाए थे। इस टीम में आयरलैंड के युवा गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल को बी चुना गया, जिन्होंने ने पिछले साल टी20 क्रिकेट में 26 मैचों में सबसे ज्यादा 39 विकेट लिए थे।
वहीँ जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड को वल्र्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सैम करन को भी चुना गया है। इनके अलावा श्रीलंका लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा और पाकिस्तान के हारिस रउफ और मोहम्मद रिज़वान और न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को चुना गया है।