आईसीसी ने आज नई टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें एशिया कप में हो रहे मैचों का प्रभाव देखने को मिला है। अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान और मुजीब उर रेहमान को रैंकिंग्स में काफी फायदा हुआ है। वहीँ भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बना ली है।
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग्स में गेंदबाज़ो की लिस्ट में राशिद खान को दो स्थान का फायदा हुआ है। राशिद खान अब वर्ल्ड के नंबर 3 गेंदबाज़ बन गए है। राशिद खान ने आदिल रशीद और एडम ज़म्पा को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान 708 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीँ उनके साथी गेंदबाज़ मुज्जेब उर रेहमान को चार स्थान का फायदा हुआ है और वो अब टॉप 10 में पहुंच गए है। मुजीब 660 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 9वे साथ पर है। वहीँ 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड टॉप पर बने हुए है। वहीँ भारत के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अकेले गेंदबाज़ है जो टॉप 10 में है।
भुवनेश्वर कुमार 661 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। वहीँ बल्लेबाज़ो की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। टॉप पर पाकिस्तान के बाबर आज़म कायम है वहीँ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिज़वान है और तीसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव बने हुए है।
वहीँ ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या को 8 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 167 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए है। वहीँ नंबर 1 पर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी बने हुए है। नबी के 257 रेटिंग पॉइंट्स है। हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे और बल्ले से 17 बॉल पर 33 रन की नाबाद पारी खेली थी।