अभिनेता इरफान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। इरफान पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और लंदन से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे। लेकिन मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित खेल जगत की तमाम हस्तियों ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इरफान के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे और मैंने लगभग उनकी सभी फिल्में देखी थी। उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।’’
Sad to hear the news of #IrrfanKhan passing away. He was one of my favorites & I’ve watched almost all his films, the last one being Angrezi Medium. Acting came so effortlessly to him, he was just terrific.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2020
May his soul Rest In Peace. 🙏🏼
Condolences to his loved ones. ☹️ pic.twitter.com/gaLHCTSbUh
विराट ने कहा, ‘‘इरफान के निधन की खबर से व्यथित हूं। उनमें अभूतपूर्व प्रतिभा थी और वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी के दिलों को छू लेते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
Saddened to hear about the passing of Irrfan Khan. What a phenomenal talent and dearly touched everyone's heart with his versatility. May god give peace to his soul 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) April 29, 2020
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इरफान एक बेहतरीन अभिनेता और प्रतिभा के धनी थे। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’
A great actor and a great talent. Heartfelt
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 29, 2020
Condolences to his family and well - wishers #IrfanKhan
पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, ‘‘हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। आपके कार्यों को सदा याद किया जाएगा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
Shocked to hear of the demise of Irrfan Khan one of the most amazing actor of our time May his work always be remembered and his soul rest in peace 🙏🏽 #IrrfanKhan pic.twitter.com/LMw7KxwH7u
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 29, 2020
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘‘पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, इंग्लिश मीडियम वो फिल्में हैं जो आज भी देखें तो मजा बांध देती हैं। किरदार एक केवल इरफान खान, बेहद दुख है आपके जाने का, फिल्म जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’’
पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, इंग्लिश मीडियम वो फ़िल्म हैं जो आज भी देखें तो मजा बांध देती हैं।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) April 29, 2020
किरदार एक केवल ‘ इरफान खान ‘
बेहद दुख है आपके जाने का
फ़िल्म जगत को एक बड़ी क्षति हुई है।
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे 🙏 pic.twitter.com/G9x9n1R4Pa
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इरफान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘‘एक विज्ञापन के शूटिंग के दौरान लीजेंड के साथ। सर आपको साथ बिताए हुए पल यादगार हैं। आप बहुत याद आएंगे।’’
With the legend during one ad shoot ... great memories sir 🙏🙏 #RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/GOKyVjqAoR
— Saina Nehwal (@NSaina) April 29, 2020