भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का निर्णायक मुकाबला आज से खेला जाना है। लेकिन, साउथम्प्टन में झमाझम बारिश होने के कारण मैच देरी होना लाजमी हैं। बता दें, डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना था। परन्तु टॉस सही समय पर नहीं हो पाया है। ऐसे में सभी के जेहन में सिर्फ और सिर्फ यही एक ही सवाल है कि क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से होना है लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ है।
Good morning from Southampton. We are just over an hour away from the scheduled start of play but It continues to drizzle here. The match officials are on the field now. ☔ #WTC21 pic.twitter.com/Kl77pJIJLo
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
बता दें, पिछले दिनों साउथम्प्टन के मौसम विभाग ने मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अब मैच में खलल पड़ने कारण दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। ताकि बारिश की वजह से व्यवधान पड़ने पर रिजर्व डे के दिन खेल की भरपाई की जा सके।
यही नहीं मैच के दूसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद है और इसके साथ ही लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश होने की संभावना है। बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा ना हो की बारिश मैच का मजा किरकिरा कर दे।
Good morning from the bubble in Southampton where it has been raining through the night & the forecast is for rain all day today. #INDvNZ #WTC21 pic.twitter.com/yPYelAGQRu
— Freddie Wilde (@fwildecricket) June 18, 2021
भारत ने गुरूवार को ही इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में घोषणा की थी जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने जहां हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला।