वेस्ट इंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है,टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जी हाँ चोट से उभर चुके राहुल अब कोरोना संक्रमित हो गये है, वो भी ठीक वेस्ट इंडीज दौरे से पहले। भारत को शिखर धवन की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है फिर उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जुलाई से पांच टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है।
के एल राहुल अभी इसी महीने सर्जरी करा कर जर्मनी से भारत लौटे थे और NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रह थे। अभी 1-2 दिन पहले राहुल नेट पर प्रैक्टिस करते हुए भी दिखे थे। आपको बता दें की राहुल चोट के कारण आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के कप्तान थे। लेकिन चोट के कारण वो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद के एल राहुल सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे, ऐसे में एक और दौरे से पहले राहुल का अनफिट होना उनके लिए काफी दिक्कत वाली बात है। चूँकि कोविद पॉजिटिव है तो राहुल को कम से कम 8 दिन लगेंगे ठीक होने में ऐसे में वो टीम इंडिया के साथ वेस्ट इंडीज के लिए ट्रेवल नहीं कर पाएंगे। हालाँकि वो आखिरी के 2 टी20 मैच तक फिट हो सकते है और फिर शायद टीम के साथ जुड़े। इस साल राहुल चोट से काफी परेशान रहे ही, के एल राहुल इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज, इंग्लैंड सीरीज और आयरलैंड सीरीज मिस कर चुके है और अब कोरोना के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल है।
वहीं इस दौरे पर भारत के वनडे टीम के उप कप्तान रविंद्र जडेजा का वनडे मैचों में खेलना संदिग्ध माना जा रहा हैं ,रिपोर्ट्स की मुताबिक जेडजा को घुटने में चोट है जिसके कारण वो वनडे सीरीज से बहार हो सकते है। वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे टीम और टी20 टीम से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमे विराट कोहली ,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी को पुरे दौरे से आराम दिया गया है वहीं रोहित शर्मा को केवल वनडे सीरीज से। रोहित शर्मा टी20 की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।