भारत ने कल यानि 17 जुलाई को इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी। इस जीत में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और हार्दिक पंड्या ने बल्ले से 71 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 4 विकेट भी लिए।
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा कप्तान के तौर कई उपलब्धि हासिल की -
मैनचेस्टर में भारत को यह जीत 39 साल बाद मिली है, इसे पहले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 वर्ल्ड कप में यहाँ मैच जीता था। उसके बाद कल रोहित शर्मा कि कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की है और उसी के साथ सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा जब से फुल टाइम कप्तान बने है तब से अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारे है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 7वी सीरीज जीती है। इसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज,वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी२० और वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी२० सीरीज में और उसके बाद इंग्लैंड को टी२० एवं वनडे सीरीज में जीत हासिल की है।
चौथे कप्तान बने रोहित -
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 2014 के बाद पहली बार वनडे सीरीज में हराया है। वहीं रोहित शर्मा चौथे कप्तान बन गए है इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले। रोहित से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2014 में भारत ने 3-1 से सीरीज जीती थी और उसे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन 1990 में, और 1986 में कपिल देव की कप्तानी में सीरीज 1-1 ड्रा रही थी लेकिन उसमे भारत को विजेता घोषित किया गया था। रोहित शर्मा जब से फुल टाइम कप्तान बन है तब से भारत ने केवल दो मैच गवाए है। अगर उनके जीत प्रतिशत की बात करेंगे तो टेस्ट में 100, वनडे में 81. 25 और टी20 में 83.87 है।