कोरोना वायरस का खतरा अब तक भी दुनियाभर से टाला नहीं है। जहां पिछले दिनों इंग्लैंड में मौजूद ऋषभ पंत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। तो अब श्रीलंका दौरे पर गए हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना की चपेट में आ गए हैं। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच को रद्द कर दिया गया।
अब ये मैच बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले मेहमानों को काफी दुखी होना पड़ेगा, क्योंकि भारत की और से खेल रहे टीम के 6 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। ऐसे में अब इन सभी खिलाडियों को कुछ दिन तक टीम से अलग रहना होगा। इसका मतलब भी साफ है कि ये खिलाड़ी अगले दो मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के 8 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और अब वो सभी खिलाड़ी मैच के लिए टीम में शामिल हो सकेंगे। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरूवार को खेला जाएगा।
क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, क्रुणाल पांड्या में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें खांसी और गले में दर्द है। फिलहाल वो इस सीरीज से बाहर हैं और बाकी सदस्यों के साथ लौट भी नहीं सकेंगे। अच्छी खबर यह है कि उनके करीबी संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना की वजह से प्रभावित हुई सीरीज...
टीम इंडिया के इस दौरे में कोरोना वायरस की वजह से काफी रुकावटें पैदा हुए है। जहां सबसे पहले वनडे सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया गया और 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद 25 जुलाई को हुए पहले टी20 मैच से कुछ वक्त पहले ही कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में भी संक्रमण का एक मामला आया था। वहीं अब एक और कोरोना संक्रमित का मामला सामने आ गया है।