आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में कई पुराने रिकॉर्ड टूटते तो कई नए रिकॉर्ड बने। विजय हाज़रे ट्रॉफी में आज तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में तमिलनाडु के बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन ने 277 रन की पारी खेली जिसके मदद से तमिलनाडु ने 50 ओवर में 506 रन बना दिए। जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
आज तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जहाँ तमिलनाडु की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 506 रन बनाए। नारायण जगदीशन और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 412 रन की साझेदारी की जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। जगदीशन और साई सुदर्शन ने क्रिस गेल और मार्लोन समुअल्स द्वारा बनाये गए 372 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। इस दौरान जगदीशन ने 141 गेंदों पर 277 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें 25 चौके और 15 छक्के लगाए। वहीँ साई सुदर्सन ने भी 102 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली है। इसी के साथ तमिलनाडु के गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अरुणाचल प्रदेश को मात्र 71 रन पर ऑलआउट कर दिया और इस मैच को 435 रन जीत लिया और साथ में लिस्ट-ए क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना दिया।
वहीँ तमिलनाडु का यह टोटल स्कोर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बन गया है और तमिलनाडु की टीम 500 रन का अकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गयी है। इसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम था। जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन बनाए थे। इसी के साथ जगदीशन ने भी कई रिकॉर्ड बनाए। अपनी 277 रन की पारी से उन्होंने एलिस्टेयर ब्राउन की लिस्ट-ए में 268 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी को पीछे छोड़ दिया है। ब्राउन ने यह पारी 2002 में सरे की तरफ से खेलते हुए खेली थी। जगदीशन ने रोहित शर्मा की 264 रन की पारी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ वो लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए है। इसे पहले संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक लगाए थे और विजय हज़ारे में विराट कोहली ने 2008-09 सीजन में लगातार 4 शतक लगाए थे।