मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आये दिन उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे फैंस काफी पसंद करते है। हाल ही में नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों टीवी पर मैच देख रहे हैं। नताशा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में नताशा और उनके बेटे अगस्त्य ने ब्लू कलर के जर्सी पहनी हुई है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने दुबई में नताशा स्टेनकोविक को शादी के लिए प्रपोज किया था। हार्दिक ने अपने फैन्स को 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्द ही नताशा से शादी करने वाले हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा माता-पिता बने। नताशा ने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया के जरिए लगातार नताशा के लिए मैसेज लिखकर बता रहे हैं कि वो उन्हें और अपने बेटे को कितना मिस कर रेह हैं।