22 जुलाई से भारत को वेस्ट इंडीज का दौरा करना है। भारत को वेस्ट इंडीज के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज और पाँच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। तीन वनडे के लिए आज टीम की घोषणा कर दी गयी है,जिसमें शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। जिसमे रोहित शर्मा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जैसे शुभमन गिल और ईशान किसान को वनडे टीम में एक बार फिर से शामिल किया गया है। इनके अलावा अक्षर पटेल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। टीम में स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल को रखा गया है। वहीँ तेज़ गेंदबाज़ो की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह ,शार्दूल ठाकुर और आवेश खान, को शामिल किया गया है। विकेट कीपर के तौर पर संजू सेमसन और ईशान किसान को रखा गया है। वहीं के एल राहुल दीपक चाहर और कुलदीप यादव अनफिट होने के कारण उपलब्ध नहीं है और तीनो प्लेयर अभी चोट से उभर रहे है।
ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और आवेश खान जिन्हे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था,उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान दोनों ही खिलाड़ी अभी तक अपना वनडे डेब्यू नही किया है। अब देखना होगा की वेस्ट इंडीज के खिलाफ इन्हे मौका मिलता है या नहीं।
वनडे टीम-
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।