BREAKING NEWS

Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾अमित शाह की अपील का दिखा असर, मणिपुर में 140 हथियारों ने किया सरेंडर◾यूपी: CM योगी बोले- शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी मातृभूमि योजना◾West Bengal: नगरपालिका भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी ममता सरकार◾केंद्र के अध्यादेश विवाद को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले केजरीवाल ◾सांसदी जाने का फायदा हुआ, हत्या की धमकियों की चिंता नहीं: अमेरिका में बोले राहुल गांधी ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾Pakistan: इमरान खान को बड़ा झटका, PTI अध्यक्ष परवेज इलाही गिरफ्तार◾विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, जानिए किस मुद्दे पर होगी चर्चा◾बृजभूषण सिंह ने SC के निर्देशों का पालन करते हुए स्थगित की मेगा रैली, साधू-संत भी लेने वाले थे हिस्सा◾Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, कोर्ट ने CBI को दिया ये आदेश◾प्रियांक खड़गे कांग्रेस की 5 "गारंटियों" को लेकर बोले- "ऐसी कोई योजना नहीं है जो सभी के लिए मुफ्त हो..."◾नेपाल के पीएम महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे मध्य प्रदेश◾1984 सिख विरोधी दंगे मामले में जगदीश टाइटलर को बड़ा झटका, कोर्ट ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर दी मंजूरी◾प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने की वजह कौन बताएगा ◾मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में तेलंगाना आंदोलन के नेताओं को दी श्रद्धांजलि ◾छत्रपति शिवाजी के 350वें राज्याभिषेक की वर्षगांठ पर PM मोदी बोले- "साहस और वीरता का प्रतीक देश को करता है प्रेरित"◾Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 5 'गारंटियों' के रोल आउट पर अधिकारियों के साथ की बैठक, आज लेंगे बड़ा फैसला◾

पाकिस्तान ने पहले वनडे मुकाबले में नीदरलैंड को 16 रन से हराया, फखर ज़मान ने खेली शतकीय पारी

 मंगलवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड को करीबी मुकाबले में 16 रन से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 314 रन बनाए। जिसके जबाव में नीदरलैंड 50 ओवर में 298 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने 109 रन की पारी खेली। वहीँ डेब्यू कर रहे नसीम शाह ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। नीदरलैंड की तरफ से स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को नहीं जीता पाए।

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने फखर ज़मान 109 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीँ कप्तान बाबर आजम एक बार फिर अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 74 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीँ अंत के ओवर में शादाब खान 48 रन और अघा सलमान 27 रन ने तेज़तर्रा पारी खेल कर 50 ओवर में 314 रन तक पहुंचाया। इसके बाद चेस करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला मुकाबला खेल रहे नसीम शाह ने पारी के दूसरे ओवर में ही ओपनर मैक्स ओडोड को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद पांचवे ओवर में हारिस रऊफ ने वेस्ली बर्रेसी को आउट कर दूसरा झटका दिया। इसके बाद विक्रमजीत सिंह और टॉम कूपर ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया। विक्रमजीत ने 65 रन की पारी खेली और टॉम ने 54 गेंदों पर 65 रन बनाए।

 इसके बाद 6 नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 60 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि वो मैच को जीता नहीं पाए। आखिरी ओवर में  नीदरलैंड को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन हारिस रऊफ ने केवल 9 रन दिए और मैच को पाकिस्तान ने 16 रन से जीत लिया। हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए।