मंगलवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड को करीबी मुकाबले में 16 रन से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 314 रन बनाए। जिसके जबाव में नीदरलैंड 50 ओवर में 298 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने 109 रन की पारी खेली। वहीँ डेब्यू कर रहे नसीम शाह ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। नीदरलैंड की तरफ से स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को नहीं जीता पाए।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने फखर ज़मान 109 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीँ कप्तान बाबर आजम एक बार फिर अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 74 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीँ अंत के ओवर में शादाब खान 48 रन और अघा सलमान 27 रन ने तेज़तर्रा पारी खेल कर 50 ओवर में 314 रन तक पहुंचाया। इसके बाद चेस करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला मुकाबला खेल रहे नसीम शाह ने पारी के दूसरे ओवर में ही ओपनर मैक्स ओडोड को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद पांचवे ओवर में हारिस रऊफ ने वेस्ली बर्रेसी को आउट कर दूसरा झटका दिया। इसके बाद विक्रमजीत सिंह और टॉम कूपर ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया। विक्रमजीत ने 65 रन की पारी खेली और टॉम ने 54 गेंदों पर 65 रन बनाए।
इसके बाद 6 नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 60 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि वो मैच को जीता नहीं पाए। आखिरी ओवर में नीदरलैंड को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन हारिस रऊफ ने केवल 9 रन दिए और मैच को पाकिस्तान ने 16 रन से जीत लिया। हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए।