चौथे दिन के सुबह पहले सत्र में श्रीलंका की टीम 337 रन पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल नाबाद 94 रन की पारी खेली। पहली पारी में श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 4 रन की बढ़त ली थी। जिसके बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 341 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की तरफ से नवाज़ ने 5 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स,इमाम उल हक़ और शफ़ीक़ ने 87 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट इमाम उल हक़ के रूप में खोया। इमाम ने 35 रन बनाए और उनका विकेट रमेश मेंडिस ने लिया। वहीं शफ़ीक़ टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवा अर्धशतक लगा कर क्रीज़ पर डेट हुए है। हालाँकि 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अज़हर अली एक बार फिर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और प्रभात जयसूर्या का शिकार हो गये।
इसके बाद 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बाबर आज़म ने शफ़ीक़ के साथ पारी को आगे बढ़ाया और चाय काल तक दोनों बल्लेबाज़ों बे 43 रन जोड़े। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 173 बॉल खेल कर 77 रन बना चुके है और बाबर आज़म भी 26 रन बना कर खेल रहे है, जिसमे बाबर ने 3 चौके और एक छक्का लगाया है। पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 195 रन की जरुरत है। पाक्सितान के हाथ में अभी 8 विकेट बचे हुए है और क्रीज़ पर कप्तान बाबर आज़म शानदार फॉर्म में खेल रहे। अगर श्रीलंका को यह मैच जीतना है तो बाबर का विकेट लेना बहुत जरुरी होगा। बाबर ने पहली पारी में भी निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिल कर 100 से ऊपर रन बना दिए थे। ऐसे में बाबर का आउट होना श्रीलंका के लिए जरुरी होगा।
श्रीलंका चाहेगी की बाबर को जल्द से जल्द आउट करे। हालाँकि इसके बाद मोहम्मद रिज़वान को भी बैटिंग करने आना है अभी। चाय काल से पहले प्रभात जयसूर्या की गेंद पर बाबर के खिलाफ एलबीडबल्यू आउट के लिए कप्तान करुणारत्ने ने डीआरएस का उपयोग किया था लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस कर रही थी। श्रीलंका के फैंस उम्मीद करेंगे की प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस अपना कमाल दिखाए और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट करे। इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य इसे पहले श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 268 रन का हासिल किया था। अब देखना होगा की पाकिस्तान इतने बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करती है