टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धमाकेदार अर्धशतक लगाया। हर बार की तरह पंत आज भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। लेकिन आज उन्होंने कुछ ऐसी बल्लेबाज़ी दिखाई की उन्होंने पूर्व दिगज्ज कप्तान कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
FIFTY!@RishabhPant17 surpasses Kapil Dev to score the fastest 50 by an Indian in Test cricket. It has come off 28 deliveries.
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Take a bow, Rishabh 👏💪💥
Live - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/YcpJf2sp2H
जब भारत की दूसरी पारी बिखर रही थी तभी पंत ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम की पारी को संभाला। भारत ने दूसरे दिन श्रीलंका को 109 पर समेट कर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हो पायी लेकिन जब पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर कूटा। पंत को अपना अर्धशतक पूरा करने में केवल 28 ही गेंदे ही लगी। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए।
पंत ने कपिल देव के उस रिकॉर्ड तो तोडा जो उन्होंने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। कपिल ने तब कराची में 30 गेंदों अर्धशतक जड़ा था। पंत की इस रिकॉर्ड पारी का अंत जयाविक्रमा के हाथों से हुआ। पंत उनकी गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड कर लिया।