दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स में जीत के साथ शुरुआत की। वहीँ साइना नेहवाल हार कर टूर्नामेंट से बहार हो गयी है। पीवी सिंधु ने यह मैच 21 -13, 21 -17 से अपने नाम किया।
पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ था,पीवी सिंधु ने लगातार दो सेट में जीत कर यह मुकाबला अपने नाम किया। पहले सेट में सिंधु ने पोर्नपावी को आसानी से हरा दिया। सिंधु ने पहला सेट 21 -13 से जीता। लेकिन दूसरे सेट में पोर्नपावीने पलटवार करते हुए सिंधु कड़ी चुनौती दी लेकिन दूसरा सेट जीतने में कामयाब नहीं हुई पोर्नपावी। दूसर सेट सिंधु ने 21 -17 अपने नाम किया। इस तरह पीवी सिंधु ने लगातार दो गेम जीत कर मैच को पाने नाम किया और अगले दौर में प्रवेश किया।
वहीं साइना नेहवाल अपना पहला ही मैच हार कर टूर्नामेंट से बहार हो गयी। नेहवाल का पहले राउंड में मुकाबला USA की आइरिस वांग से हुआ जिसमे साइना नेहवाल को 21-11, 21-17 से हार का मुँह देखना पड़ा। इसके अलावा मिक्स्ड डबल में भी भारत के बी सुमित रेड्डी अश्विनी पोपन्ना को भी हार का मुँह देखना पड़ा और वो भी टूर्नामेंट से बहार हो गये है।
वहीँ मंगलवार को खेले गए मेंस सिंगल्स मैचों में साईं प्रणीत और समीर वर्मा पहले ही बहार हो चुके है। बी साई प्रणीत इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से 21 -15, 19 -21, 21-9 से हारे। समीर वर्मा इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से 21-14,13-21, 21-7 से हार के बहार हो गए है।