अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल है। करामाती खान इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग में MI केपटाउन टीम की कप्तानी करते हुए दिख रहे है। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान ने तीन विकेट लिए और उसी के साथ टी20 क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे किए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले टी20 क्रिकेट में केवल ड्वेन ब्रावो ने 500 विकेट का आंकड़ा पार किया है। ड्वेन ब्रावो ने 556 टी20 मैचों में 24.13 की औसत से 614 विकेट चटकाए हैं। वहीँ राशिद खान ने 371 मैच में 18.18 की औसत से 500 विकेट लिए हैं। राशिद ने यह उपलब्धि सोमवार को मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स के बल्लेबाज़ क्लाइड फोर्टुइन को आउट कर हासिल की। इस मैच राशिद ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। हालंकि राशिद की टीम इस मैच को 56 रन से हार गई थी।
अगर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की बात करें तो ड्वेन ब्रावो और राशिद खान के बाद वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज़ सुनील नारायण का नाम है। जिन्होंने 435 मैचों में 474 विकेट हासिल किए हैं। वहीँ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर है। जिन्होंने 373 मैच में 19. 90 की औसत से 466 विकेट लिए हैं। वहीँ पांचवें नंबर पर बांग्लादेश की दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 389 मैचों में 21.44 की औसत से 436 विकेट लिए हैं।