ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने आने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उनका मन्ना है की ऑस्ट्रेलिया अपना ख़िताब बचाने में सफल होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हरा कर पहली बार टी20 ख़िताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार वर्ल्ड कप जीता चुके पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में आने वाले टी२० वर्ल्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मन्ना है की इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसमे ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा कर अपना ख़िताब बचाने में सफल होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने द icc रिव्यु इंटरव्यू में संजना गणेश से कहा कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो टीम पहुचेंगी ऑस्ट्रेलिया और भारत। जहाँ ऑस्ट्रेलिया भारत को फाइनल में हराकर फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। इसके आगे पोंटिंग ने कहा की ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार घरेलू परिस्थितियों है जो की पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं थी,इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए ये फायदा करेगा।
इंग्लैंड दे सकती है टक्कर - जब पोंटिंग से पूछा गया की भारत और ऑस्ट्रेलिया को किस टीम से सतर्क रेहन होगा ? पोंटिंग ने इसका जवाब देते हुए कहा 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है उनके पास कई मैच विनर है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम मजबूत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड कड़ी टक्कर देगी। ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
आपको बता दे की टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिसमे 16 -21 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे । भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है। ।