टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, पंत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि, 24 वर्षीय पंत से पहले दक्षिण अफ्रीका में विकेटकीपर के तौर पर वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे, जो मौजूदा समय ने भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। वैसे पंत को एमएस धोनी का चेला कहा जाता है, जबकि खुद ऋषभ पंत धोनी को गुरू मानते हैं।
पंत ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड...
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड ग्राउंड में बेहतरीन पारी खेलते हुए 71 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 85 रन जुटाए है। ऐसे में 78 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका में वनडे इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपर के तौर पर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाकर नंबर 1 पर आ गए है। पंत से पहले एक विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका में 77 रन साल 2001 में राहुल द्रविड़ ने बनाए थे। वहीं, एमएस धोनी ने जोहानिसबर्ग में साल 2013 में 65 रन की पारी खेली। खास बात, इनके अलावा कोई भी विकेटकीपर साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 60 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपरों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार:-
85 रन - ऋषभ पंत बनाम साउथ अफ्रीका - पार्ल, 2022
77 रन - राहुल द्रविड़ बनाम साउथ अफ्रीका - डरबन, 2001
65 रन - एमएस धोनी बनाम साउथ अफ्रीका - जोहानिसबर्ग, 2013
62 रन - राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड - डरबन, 2003
नहीं लगा पाए शतक
वैसे इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की वापसी तो करा दी, लेकिन उनसे उम्मीद थी कि वे इस मुकाबले में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक कर लेंगे। लेकिन वह इससे थोड़ा सा चूक गए। पंत ने 85 रन पर अपना विकेट गंवा दिया और ये उनका वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है।