तीन मैच की वनडे सीरीज का रविवार को तीसरा वनडे खेला गया जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हारते हुए सीरीज को 2-1 से पाने नाम किया। मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत,जिन्होंने 125 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।

इस जीत के बाद पूर्व खिलाडियों ने ऋषभ की जैम कर तारीफ की है। जिसमे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने पंत की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,' सीरीज का आखिरी मैच और ऋषभ पंत और ऋषभ पंत का शानदार खेल। ये ट्वाईलाईट से बेहतर लव स्टोरी है। हार्दिक और जडेजा के बड़े समर्थन के साथ। एक अविश्वसनीय खिलाड़ी की अविश्वसनीय पारी।
सहवाग के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पंत की तारीफ करते हुए कहा -क्या क्रिकेटर है ऋषभ पंत.... अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक लेकिन बहुत स्मार्ट भी।
निश्ति रूप से पंत एक अविश्वसनीय खिलाडी है पिछले कुछ सालो से पंत ने भारत को कई मौको पर मैच जीत्या है जहाँ भारत की जीतने की उम्मीद बहुत ही काम थी जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाग गाबा टेस्ट जिसमे 89 रन की नाबाद पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी और कल भी जहाँ भारत मुश्किल में था और फिर ऋषभ ने एक बार और कमाल कर दिखाया।
अगर मैच की बात करें तोह भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसल किया था। पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या और चहल की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया था। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जॉस बटलर ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। उसके बाद चेस करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 38 रन पर 3 विकेट खो दिए थे और ऐसा लग रहा था की दूसरे मैच की तरह कहीं भारत मैच न हार जाए लेकिन क्रीज़ पर थे ऋषभ पंत और इस बार पंत ने ठान ली थी की मैच को जीता के जाना है। हार्दिक ने ऋषभ का अच्छा साथ देते हुए 71 रन बनाए और पंत ने अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया। पंत ने 125 रन बनाए 113 गेंदों पर।