BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

पंत की धमाकेदार पारी के दीवाने हुए सहवाग और वॉन, जानिए क्या कहा दोनों दिग्गज ने

तीन मैच की वनडे सीरीज का रविवार को तीसरा वनडे खेला गया जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हारते हुए सीरीज को 2-1 से पाने नाम किया। मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत,जिन्होंने 125 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।


इस जीत के बाद पूर्व खिलाडियों ने ऋषभ की जैम कर तारीफ की है। जिसमे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने पंत की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,' सीरीज का आखिरी मैच और ऋषभ पंत और ऋषभ पंत का शानदार खेल। ये ट्वाईलाईट से बेहतर लव स्टोरी है। हार्दिक और जडेजा के बड़े समर्थन के साथ। एक अविश्वसनीय खिलाड़ी की अविश्वसनीय पारी।

सहवाग के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  माइकल वॉन ने भी पंत की तारीफ करते हुए कहा -क्या क्रिकेटर है ऋषभ पंत.... अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक लेकिन बहुत स्मार्ट भी।

निश्ति रूप से पंत एक अविश्वसनीय खिलाडी है पिछले कुछ सालो से पंत ने भारत को कई मौको पर मैच जीत्या है जहाँ भारत की जीतने की उम्मीद  बहुत ही काम थी जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाग गाबा टेस्ट जिसमे 89 रन की नाबाद पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी और कल भी जहाँ भारत मुश्किल में था और फिर ऋषभ ने एक बार और कमाल कर दिखाया।

अगर मैच की बात करें तोह भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसल किया था। पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या और चहल की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया था।  इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जॉस बटलर ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। उसके बाद चेस करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 38 रन पर 3 विकेट खो दिए थे और ऐसा लग रहा था की दूसरे मैच की तरह कहीं भारत मैच न हार जाए लेकिन क्रीज़ पर थे ऋषभ पंत और इस बार पंत ने ठान ली थी की मैच को जीता के जाना है। हार्दिक ने ऋषभ का अच्छा साथ देते हुए 71 रन बनाए और पंत ने अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया। पंत ने 125 रन बनाए 113 गेंदों पर।