क्रिकेट का रोमांच इस समय जहर जगह बना हुआ है, भारत में वीमेन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। वहीँ अब से कुछ ही दिनों में दुनिया के सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत भी होने वाली है। पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल को शुरू होने में अभी कुछ दिन है ऐसे में आइए जानते है, आईपीएल के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें सुन कर आपके होस उड़ जाएंगे।
एक ओवर में 37 रन -
सबसे पहले इस लिस्ट में जो रिकॉर्ड है वो आईपीएल के इतिहास के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ ने बनाया है। यह रिकॉर्ड है एक ओवर में 37 रन का है, जो सबसे पहले गेल ने आरसीबी से खेलते हुए 2011 में में कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ बनाया था, जिसमें गेंदबाज़ प्रशांत परमेश्वरन थे। इस ओवर में गेल ने चार छक्के और तीन चौके लगाए थे जबकि एक नो बॉल थी। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी 2021 में आरसीबी के गेंदबाज़ हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन ठोके थे।
लगातार दस मैच जीतने का रिकॉर्ड -
इसके बाद इस लिस्ट में जो दूसरा रिकॉर्ड है, वो केकेआर टीम के नाम है। कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। जो गौतम गंभीर की टीम ने 2014 से 2015 में बनाया था, आईपीएल 14 में गंभीर की टीम शुरुआत के 7 मैच में से सिर्फ दो में जीत हासिल कर पाई थी, लेकिन इसके बाद वापसी करते लीग के बचे सात मैच जीत और फिर फाइनल जीत कर दूसरी बार ख़िताब अपने किया। इस तरह आईपीएल 14 सीजन में कुल 9 मुकबले जीत और फिर 2015 आईपीएल सीजन का पहला मैच जीतकर लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन-
इसके बाद एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो विराट कोहली के नाम है। साल 2016 आईपीएल में विराट कोहली का सबसे तूफानी फॉर्म देखने को मिला था। इस सीजन विराट ने 14 पारियों में 81. 08 की औसत से 973 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक देखने को मिले थे। इस सीजन में विराट ने 38 छक्के और 83 चौके लगाए थे। विराट के इतने रन बनाने के बाद भी आरसीबी फाइनल में पहुंच के हार गई थी।
आईपीएल का सबसे तेज़ शतक -
इसके बाद इस लिस्ट में जो रिकॉर्ड है वो क्रिस गेल के दौरा बनाया गया है। आईपीएल की एक इनिंग में सबसे बड़ा निजी स्कोर और आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाया था गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के गेंदबाज़ो की धजियाँ उडाते हुए गेल ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया। गेल ने केवल 30 गेंदों पर पहले शतक पूरा किया, आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ शतक और फिर उसके बाद कुल 66 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 17 छक्के और 13 चौके देखने को मिले। इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे बाद स्कोर भी कायम किया जो,आज भी अटूट है। गेल की 175 रन की पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा किया था। 2013 के इस एक ही मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले थे।