BREAKING NEWS

लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा का एक बार फिर हमला, कहा- माफी तो मांगनी ही पड़ेगी ◾MP नगर पालिका में सात करोड़ का घोटाला, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज◾Excise policy scam में आज तीसरी बार K. Kavita से ED कर सकती है पूछताछ ◾ Weather : 3 साल बाद राजधानी दिल्ली में पड़ी 24 घंटे जोरदार बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम◾Delhi Assembly: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली का बजट रोकना 'शर्मनाक'◾Share market : मजबूत वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में तेजी◾ CM केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र , दिल्ली का बजट न रोकें◾आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾

IPL इतिहास के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल, गेल के रिकॉर्ड को तो तोड़ना असंभव है

क्रिकेट का रोमांच इस समय जहर जगह बना हुआ है, भारत में वीमेन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। वहीँ अब से कुछ ही दिनों में दुनिया के सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत भी होने वाली है। पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल को शुरू होने में अभी कुछ दिन है ऐसे में आइए जानते है, आईपीएल के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें सुन कर आपके होस उड़ जाएंगे। 

एक ओवर में 37 रन -

सबसे पहले इस लिस्ट में जो रिकॉर्ड है वो आईपीएल के इतिहास के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ ने बनाया है। यह रिकॉर्ड है एक ओवर में 37 रन का है, जो सबसे पहले गेल ने आरसीबी से खेलते हुए 2011 में में कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ बनाया था, जिसमें गेंदबाज़ प्रशांत परमेश्वरन थे। इस ओवर में गेल ने चार छक्के और तीन चौके लगाए थे जबकि एक नो बॉल थी। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी 2021 में आरसीबी के गेंदबाज़ हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन ठोके थे। 

लगातार दस मैच जीतने का रिकॉर्ड -

इसके बाद इस लिस्ट में जो दूसरा रिकॉर्ड है, वो केकेआर टीम के नाम है। कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। जो गौतम गंभीर की टीम ने 2014 से 2015 में बनाया था, आईपीएल 14 में गंभीर की टीम शुरुआत के 7 मैच में से सिर्फ दो में जीत हासिल कर पाई थी, लेकिन इसके बाद वापसी करते लीग के बचे सात मैच जीत और फिर फाइनल जीत कर दूसरी बार ख़िताब अपने किया। इस तरह आईपीएल 14 सीजन में कुल 9 मुकबले जीत और फिर 2015 आईपीएल सीजन का पहला मैच जीतकर लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। 

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन-

इसके बाद एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो विराट कोहली के नाम है। साल 2016 आईपीएल में विराट कोहली का सबसे तूफानी फॉर्म देखने को मिला था।  इस सीजन विराट ने 14 पारियों में 81. 08 की औसत से 973 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक देखने को मिले थे।  इस सीजन में विराट ने 38 छक्के और 83 चौके लगाए थे। विराट के इतने रन बनाने के बाद भी आरसीबी फाइनल में पहुंच के हार गई थी। 

आईपीएल का सबसे तेज़ शतक -

इसके बाद इस लिस्ट में जो रिकॉर्ड है वो क्रिस गेल के दौरा बनाया गया है। आईपीएल की एक इनिंग में सबसे बड़ा निजी स्कोर और आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाया था गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के गेंदबाज़ो की धजियाँ उडाते हुए गेल ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया। गेल ने केवल 30 गेंदों पर पहले शतक पूरा किया, आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ शतक और फिर उसके बाद कुल 66 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 17 छक्के और 13 चौके देखने को मिले। इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे बाद स्कोर भी कायम किया जो,आज भी अटूट है। गेल की 175  रन की पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा किया था। 2013 के इस एक ही मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले थे।