BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 21 रन से हराया,रिज़ा-मार्कराम ने लगाए अर्धशतक

बुधवार को  साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमे साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 21 रन से हराया। रिज़ा हैंड्रिक्स और एडेन मार्कराम के अर्धशतक से  साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 211 रन बनाए।  जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई। आयरलैंड की तरफ से लोर्कन टकर ने शानदार बॉलीबाज़ी करते हुए 78 रन बनाए। 

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका के ओपनर डी कॉक तीसरे ओवर में केवल 7 रन बना कर रन आउट हो गए। इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए वैन डेर डूसन भी 10 रन बना कर एंडी मैकब्राइन की गेंद पर आउट होगये। पावर प्ले में अफ्रीका को दो झटके लगे जिसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ रिज़ा हैंड्रिक्स और एडेन मार्कराम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 157 तक पहुंचाया। रिज़ा हैंड्रिक्स ने 53  बॉल पर 74 रन बनाए जिसमे 10 चौके और 1 चक्का लगाया। वहीँ मार्कराम ने 27 बॉल पर 56 रन बनाए और अपनी पारी में 5 छक्के और दो चौके लगाए। रिज़ा का ये लगातार चौथा अर्धशतक है इसे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच में अर्धशतक लगाया था। मार्कराम का भी ये लगातार दूसरा अर्धशतक था। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने कमाल की बैटिंग की। मार्कराम और रिज़ा को 16वे ओवर में गैरेथ डेलानी ने लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद बैटिंग करने आए ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंदों पर 24 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 7 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 211 तक पहुंचाया। 

 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने रन तो तेज़ी से बनाए लेकिन एक तरफ से विकेट गवांते गए जिसके वजह से 10वे ओवर में टीम का स्कोर 84 रन पर 5 विकेट होगया था। लेकिन इसके बाद लोर्कन टकर और जॉर्ज डॉकरेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रन की साझेदारी की और टीम को स्कोर को 17 ओवर में 170 तक ले गए। जब तक दोनों क्रीज़ पर थे ऐसा लग रहा था आयरलैंड मैच जीत सकती है। लेकिन 17वे ओवर की अंतिम गेंद पर   टकर को शम्सी ने आउट कर आयरलैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर प्रिटोरियस ने डॉकरेल को भी आउट कर बची हुई उम्मीद भी तोड़ दी।  टकर ने 38 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने भी 28 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और पार्नेल ने 2-2 विकेट लिए।