श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 246 रन से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। श्रीलंका ने मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसमे दिनेश चांदीमल ने 80 रन की पारी खेली थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में केवल 231 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में अघा सलमान ने 62 रन बनाए थे। वहीँ श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी में रमेश मेंडिस ने 5 विकेट और प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट लिए थे। पहली पारी में श्रीलंका को 147 रन की बढ़त मिली, इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में धंनजय डी सिल्वा के शतक और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 360 बनाए। इस तरह श्रीलंका ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 508 का लक्ष्य दिया। जिसको चौथे दिन दूसरे सत्र में चेस करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले अब्दुल्लाह शफीक 16 रन बनाकर आउट होगये। शफीक को जयसूर्या ने आउट किया। इसके बाद इमाम उल हक़ को रमेश मेंडिस ने 49 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने 79 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की लेकिन प्रभात जयसूर्या ने अपनी फिरकी का कमाल दिखते हुए पारी में 5 विकेट लेकर पाकिस्तान के हाथ स ये मैच छीन लिया। जयसूर्या का रमेश मेंडिस ने 4 विकेट लेकर अच्छा साथ दिया।
हालाँकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ने 81 रन की पारी खेली लेकिन वो मैच को हारने से नहीं बचा पाए। मैच में जयसूर्या ने कुल 8 विकेट लिए और रमेश मेंडिस ने 9 विकेट। वहीँ बल्ले से दूसरी पारी में शतक लगाने वाले धंनजय डी सिल्वा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और जयसूर्या को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज। जयसूर्या ने इस सीरीज में कुल 17 विकेट लिए। 30 साल के प्रभात जयसूर्या का ये 3 टेस्ट मैच की 6 परियों में चौथा फाइव विकेट हॉल है और वो अभी तक 3 मैचों में 29 विकेट ले चुके है। जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले मैच की दोनों परियों में 6-6 विकेट लिए थे।
मैच के बाद इंटरव्यू में जयसूर्या ने कहा 'मैंने कड़ी मेहनत की है और धैर्य बनाए रखा है, पुरस्कारों से खुश हूं। सतह आसान नहीं थी, लेकिन हम विकेट गिरने की उम्मीद में अपनी गेंदबाजी साझेदारी पर टिके रहे और ऐसा हुआ। मैंने अपने समय का इंतजार किया, मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला। अब खेलकर खुशी हो रही है।