BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 246 रनो से दी मात,जयसूर्या ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 246 रन से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। श्रीलंका ने  मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसमे दिनेश चांदीमल ने 80 रन की पारी खेली थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में केवल 231 रन ही बना पाई। 

पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में अघा सलमान ने 62 रन बनाए थे। वहीँ श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी में रमेश मेंडिस ने 5 विकेट और प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट लिए थे। पहली पारी में श्रीलंका को 147 रन की बढ़त मिली, इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में धंनजय डी सिल्वा के शतक और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 360 बनाए। इस तरह श्रीलंका ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 508 का लक्ष्य दिया। जिसको चौथे दिन दूसरे सत्र में चेस करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले अब्दुल्लाह शफीक 16 रन बनाकर आउट होगये। शफीक को जयसूर्या ने आउट किया।  इसके बाद इमाम उल हक़ को रमेश मेंडिस ने 49 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने 79 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की लेकिन प्रभात जयसूर्या ने अपनी फिरकी का कमाल दिखते हुए पारी में 5 विकेट लेकर पाकिस्तान के हाथ स ये मैच छीन लिया। जयसूर्या का रमेश मेंडिस ने 4 विकेट लेकर अच्छा साथ दिया।

 हालाँकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ने 81 रन की पारी खेली लेकिन वो मैच को हारने से नहीं बचा पाए। मैच में जयसूर्या ने कुल 8 विकेट लिए और रमेश मेंडिस ने 9 विकेट। वहीँ बल्ले से दूसरी पारी में शतक लगाने वाले धंनजय डी सिल्वा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और जयसूर्या को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज। जयसूर्या ने इस सीरीज में कुल 17 विकेट लिए। 30 साल के प्रभात जयसूर्या का ये 3 टेस्ट मैच की 6 परियों में चौथा फाइव विकेट हॉल है और वो अभी तक 3 मैचों में 29 विकेट ले चुके है। जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने  पहले मैच की दोनों परियों में 6-6 विकेट लिए थे। 

मैच के बाद इंटरव्यू में जयसूर्या ने कहा 'मैंने कड़ी मेहनत की है और धैर्य बनाए रखा है, पुरस्कारों से खुश हूं। सतह आसान नहीं थी, लेकिन हम विकेट गिरने की उम्मीद में अपनी गेंदबाजी साझेदारी पर टिके रहे और ऐसा हुआ। मैंने अपने समय का इंतजार किया, मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला। अब खेलकर खुशी हो रही है।