श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। मैच का आज चौथा दिन है और श्रीलंका ने दूसरी पारी 360 रन बनाकर घोषित की। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने शानदार शतकीय पारी खेली और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी मिडिल ऑर्डर में आकर 61 रन की पारी खेली है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 508 रन का लक्ष्य दिया।

श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में श्रीलंका ने 378 रन बनाए जिसमे दिनेश चांदीमल ने 80 रन की पारी खेली। वहीं डिकवेला और ओशदा फर्नांडो ने भी अर्धशतक लगाए। इसके बाद गेंदबाज़ी में श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 231 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की तरफ रमेश मेंडिस ने 5 विकेट हासिल किये। इस तरह श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 147 रन की लीड प्राप्त हुई। इसके बाद दूसरी पारी में भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 171 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली जिसमे 16 चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान करुणारत्ने ने भी 105 गेंदे खेल कर 61 रन बनाए जिसमे 3 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में नसीम शाह और नवाज़ ने दो दो विकेट झटके।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में अभी तक 1 विकेट खो कर 77 रन बना लिए है। पाकिस्तान का एकमात्र विकेट अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गिरा है। शफीक को प्रभात जयसूर्या ने आउट किया। इस समय क्रीज़ पर कप्तान बाबर आज़म और इमाम उल हक़ खेल रह है। इमाम उल हक़ 4 चौके लगा कर 41 रन पर खेल रहे है। पाकिस्तान के पास अब 9 विकेट बचे हुए और 431 रन बनाने है। जो की चेस करना लगभग असंभव दिख रहा है। क्यूंकि अब केवल एक दिन का खेल बचा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को ड्रा करने को देखेंगी। अगर पाकिस्तान इस मैच को ड्रॉ करा लेती है तो सीरीज को 1-0 से जीत सकती है। वहीं श्रीलंका इस मैच को जीतना चाहेगा। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 9 विकेट और लेने है। श्रीलंका के इन्फॉर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस अपनी फिरकी का जादू दिखा कर श्रीलंका को मैच जीतना चाहेंगे।