पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 37 रन की बढ़त ले ली है और अभी दूसरी आपरी में बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 33 रन बिना विकेट खोये बना लिया है। श्रीलंका ने अपनी बढ़त को 37 रन कर ली है। क्रीज़ पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ ओशदा फर्नांडो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने खेल रह है। फर्नांडो 17 और करुणारत्ने ने 16 रन बनाए है।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाल्ले में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है ,पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल 24 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और एक के बाद एक विकेट लेते चले गए और स्कोर को 112 रन पर 8 विकेट कर दिया एक समाय पर। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकला।
बाबर आज़म ने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ साझेदारी कर के टीम के स्कोर को 218 तक पहुंचाया। 8वे विकेट के लिए बाबर और यासिर शाह ने मिल कर 24 रन जोड़े,यासिर शाह ने भी 56 गेंदे खेल कर 18 रन बनाए।। इसके बाद बाबर ने हसन अली के साथ 9वें विकेट के लिए 36 रन जोड़े फिर 10 विकेट के लिए नसीम शाह के साथ 70 रन की साझेदारी की। हसन अली ने 17 रन का योगदान दिया और नसीम शाह ने 52 गेंदे खेली और 5 रन बना कर कप्तान बाबर आज़म का अच्छा साथ दिया। बाबर आज़म ने टेस्ट क्रिकेट में पाना 7वा शतक लगाया। बाबर आज़म 119 रन बना कर महीश तीक्षणा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए ।
प्रभात जयसूर्या का पंजा -
जयसूर्या ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पांच विकेट अपने नाम किये। जयसूर्या का ये लगातार तीसरा फाइव विकेट हॉल है, इसे पहले जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में डेब्यू करते हुए दोनों परियों में 6-6 विकेट लिए थे और आज पाकिस्तान के खिलाफ भी पहली पारी में 5 विकेट झटके है।