BREAKING NEWS

यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾

Sarfaraz khan के सपोर्ट में आए Sunil Gavaskar बोले स्लिम खिलाड़ी चाहिए तो मॉडल को टीम में रख लिए

इस समय इंडियन क्रिकेट में सरफराज खान का नाम काफी सुन अजा रहा है। लगातार घरेलु क्रिकेट में रन बनाने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। सरफ़राज़ खान रेड बॉल क्रिकेट में लगातार रन बनाए जा रहे है फिर भी भारतीय सेलक्टर्स उन्हें अनदेखा करते जा रहा है। कई लोगो का यह भी कहना की सरफराज खान फिट नहीं है इसलिए उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर सरफराज के सपोर्ट में आए हैं और सेलक्शन कमेटी  को लेकर बढ़ाया बयान दिया है। सुनील गावस्कर जी ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए सिलेक्शन कमेटी को फटकार लगाते हुए कहा कि "दिन के अंत में, यदि आप अनफिट हैं, तो आप शतक नहीं लगा पाएंगे। इसलिए क्रिकेट फिटनेस सबसे जरूरी है। मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं है कि आप यो-यो टेस्ट करना चाहते हैं या जो कुछ भी है, लेकिन यो-यो टेस्ट ही एकमात्र मानदंड नहीं हो सकता है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति क्रिकेट के लिए भी फिट हो और अगर वह व्यक्ति, जो भी हो, क्रिकेट के लिए फिट है, तो मुझे नहीं लगता कि यह वास्तव में मायने रखता है,"

इसके आगे बात करते हुए गावस्कर जी ने कहा 'जब वह शतक बनाते हैं तो वह मैदान से बाहर नहीं रहते हैं, वह फिर से मैदान पर लौट आते हैं। यह सब आपको बताता है कि वह खिलाड़ी क्रिकेट के लिए फिट है। यदि आप केवल स्लिम और ट्रिम खिलाड़ियों की तलाश में हैं, तो आप एक फैशन शो में जा सकते हैं और कुछ मॉडल चुन सकते हैं और फिर उन्हें एक बल्ला और गेंद दे सकते हैं। आपके पास सभी शेप और साइज के क्रिकेटर हैं। आकार पर मत जाइए, खिलाड़ी के रनों  और विकेटों पर जाइए,

आपको बता दें कि सरफराज खान पिछले दो-तीन साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अगर सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो अभी तक खेले 36 मुकबला में 80 की औसत से 3,380 रन बनाए है, जिसमें उनके नाम 12 शतक और 9 अर्धशतक है। 25 साल के सरफराज ने 2021-22 रणजी सीजन में 6 मैचों में 122 की औसत से सबसे ज्यादा 982 रन बनाए थे। वहीँ उसे पहले 2019-20  सीजन में भी 154 की औसत से 6 मैचो में 928 रन बनाए थे। वहीँ इस मौजूदा सीजन में भी सरफ़राज़ खान ने 92 किस औसत से 6 मैच में 556 रन बनाए है जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला है।