श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया और आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबल में भारतीय टीम ने दो रन से जीत हासिल की । इस मैच में कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसमें युवा गेंदबाज़ शिवम मावी और उमरान मलिक ने गेंद से प्रभावित किया तो वहीँ बल्ले से दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन इनिंग खेली। लेकिन इन सब के बीच लम्बे समय से भारतीय टीम के साथ चल रहे संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और एक बार फिर मिले मौके को संजू बूना नहीं सके। जिसपर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भी भड़के और संजू के शॉट सेलक्शन पर सवाल उठाये है।
गावस्कर जी ने कहा ”इस बार गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई. वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. सैमसन में बहुत टैलेंट है लेकिन उनका शॉट सेलेक्शन कभी-कभी उन्हें निराश कर देता है. उनके शॉट सेलेक्शन ने फिर निराश किया है.”आपको बता दें कि संजू सैमसन को भारत की टी20 टीम में पांच महीने बाद खेलने का मौका मिला था लकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और 6 गेंदों पर महज़ 5 रन बनाकर आउट होगये। जिसके बाद उनके शॉट सेलक्शन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए।
अकसर हम देखते है जब संजू को भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नहीं चुना जाता है तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करने लगते है। लेकिन अब जब उन्हें मौका मिला तो खराब शॉट खेल कर इस मौके को भी गवां दिया। वहीँ अब पहले मैच में फील्डिंग करते हुए उन्हें घुटने में चोट लग गयी थी जिसके कारण उन्हें अब श्रीलंका के खिलाफ बचे दो टी20 मैचों से बाहर होना पड़ रहा है और उनकी जगह आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले जितेश शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ने