शनिवार साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 48 रन से शानदार जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए कप्तान शाई होप के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने 335 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टेम्बा बावुमा की शानदार शतक के बावजूद 287 रन ही बना पाई।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनर ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स ने 67 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। 9वें मायर्स 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अगले ही ओवर में गेराल्ड कोएट्ज़ी ने नए बल्लेबाज़ शमर ब्रूक्स 0 को आउट किया और फिर किंग भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और अगले ही ओवर में फोर्टुइन का दूसरा शिकार बने।
यहाँ से कप्तान शाई होप और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 24वें ओवर में पूरन 39 रन बनाकर कोएट्ज़ी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बैटिंग करने आए रोवमैन पॉवेल ने 46 रन की पारी खेली और होप के साथ 80 रन की साझेदारी की। शाई होप ने 115 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के और पांच चौके देखने को मिले। इस तरह वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट पर 338 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्ज़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इसके बाद चेस करने उतरी अफ्रीका की टीम की शुरुआत शानदार रही। क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। डी कॉक 26 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौके की मदद से 48 रन बनाकर मायर्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद एक तरफ से नियमित अंतराल में अफ्रीका के विकेट गिरते गए,
लेकिन एक तरफ से कप्तान बावुमा रन बनाते रहे और 118 गेंदों पर 7 छक्के और 11 चौके के मदद से 144 रन बनाए। क्यूंकि बावुमा को किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में पूरी टीम 41. 4 ओवर में 287 रन पर सिमट गए। वेस्ट इंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन ने तीन तीन विकेट चटकाए। शाई होप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया