भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका तीसरा मुकबला इंदौर में खेला गया था और यह मैच केवल दो दिन और एक सेशन में ख़तम होगया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी ही आसानी जे जीत लिया था। यह मैच तो जरूर जल्दी खत्म होगया लेकिन इसके बाद पिच को लेकर विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने इंदौर पिच को ख़राब बताया था और तीन डी मेरिट पॉइंट दिए थे। आईसीसी के इस एक्शन के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर काफी नाखुश दिखे थे और उन्होंने आईसीसी के इस फैसले के बाद गाबा मैच का उदहारण देते हुए पूछा कि वहां भी मैच दो दिन में खत्म होगया तब कितने डी मेरिट पॉइंट दिए गए थे, उसके ऊपर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया था। सुनील गावस्कर के इस बयान पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर ने गावस्कर पर भड़क गए और बयान दिया है कि पिछले साल नवंबर में जो गाबा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था उस मैच में पिच से दोनों टीम को मदद मिली थी। लेकिन इंदौर टेस्ट में ऐसा नहीं था।
मार्क टेलर ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए कहा "लोग गाबा का उदाहरण दे रहे हैं लेकिन वहां पर ग्राउंड्समैन ने गलती कर दी थी। उसने पिच पर काफी ज्यादा घास छोड़ दिया था लेकिन इससे दूसरी टीम को फायदा नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका को ज्यादा फायदा मिलना चाहिए था क्योंकि उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज थे। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि गाबा की पिच को जान-बूझकर ऐसा किया गया था। मेरे हिसाब से मैं इंदौर के लिए भी ऐसा कह सकता हूं लेकिन यहां पर पिच को काफी खराब तरीके से तैयार किया गया और इसी वजह से गेम काफी अलग हो गया।
आपको बता दें की इंदौर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 77 रन का टारगेट रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट रहते हासिल कर लिया था .इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीँ भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है और इस सीरीज को जीतना है तो अहमदाबाद टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।