आईपीएल 2022 अपने पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। लेकिन कोरोना के कारण सभी खिलाडियों को टीम के साथ आइसोलेशन में रखा गया है यानि ना तो वो बाहर जा सकते हैं ना ही कोई अंदर आ सकता है। ऐसा करते हुए आधा सीजन बीत चुका है। जिस दौरान खिलाडी और टीम खुद को तरो-ताजा रखने के लिए तरह तरह की एक्टिविटी करते हैं।
Virat Kohli & Shabaz Dancing 🕺🥳
— Prajwal (@Prajwal2742) April 27, 2022
Virat Looking So Happy ♥️@imVkohli@RcbianOfficial @RCBTweets#ViratKohli #RCB #Shabazahmed #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/UzX1UKV2Bd
अब आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस करते दिख रहे है। वह साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' के फेमस गाने 'नाचो-नाचो' पर डांस करते हुए दिखाई दिए। यह डांस कोहली ने टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी पर किया। आपको बता दें ग्लेन मैक्सवेल पिछले महीने ही शादी करके पहुंचे थे। यहां अब उन्होंने आरसीबी के खिलाड़ियों को शादी की पार्टी दी है। इसी खास मौके पर विराट कोहली डांस करते दिखे।
विराट कोहली इस समय आईपीएल में अपनी सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस सीजन कोहली के बल्ले से 9 मैचों में 16 की औसत से 128 रन निकले हैं। कोहली आईपीएल 2022 में दो बार रन आउट होने के साथ दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। कोहली ने पिछले मैच में टीम के लिए ओपनिंग भी की, मगर यहां भी कोहली का बल्ला नहीं चला और वह महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।