आईसीसी ने इस हफ्ते की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाई है तो वही टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रवि अश्विन को कई अंकों का फायदा हुआ है। वहीं टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सीरीज हारने से नुकसान हुआ है। जबकि भारतीय टीम के अंकों में इजाफा हुआ है।
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 186 रन की पारी खेलने का काफी फायदा हुआ है और अब विराट रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर आ गए है। वहीं शुभमन गिल ने 17 स्थान की छलांग लगाते हुए 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि अक्षर पटेल 44वें स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को भी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कैमरून ग्रीन 12 स्थान के फायदा से 26वें स्थान पर आ गए है। वहीँ श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था जिसका उन्हे रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 8वें नंबर पर पहुंच गए है।
वहीं गेंदबाजी में रवि अश्विन को 10 अंकों का फायदा हुआ और अब वो दूसरे नंबर जेम्स एंडरसन से 10 अंक आगे हो गए है, इसे पहले पिछले हफ्ते की रैंकिंग में अश्विन और एंडरसन के बराबर अंक थे। न्यूजीलैंड के टिम साउदी को 6 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 12 नंबर पर हैं। वहीं टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए है और दूसरे स्थान पर रवि अश्विन है। अक्षर पटेल भी दो स्थान उपर चढ़ कर चौथे नंबर पर आ गए है।
वनडे रैंकिंग में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि टी 20 रैंकिंग में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो को 68 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वो 16वें नंबर पर पहुंच गए है। वहीं उनके साथी खिलाड़ी लिटन दास को भी 12 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 22 स्थान पर पहुंच गए है।