BREAKING NEWS

संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर, जानिए क्या कहा ◾'कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी आप की राह पर चलना शुरू कर दिया है' - सीएम केजरीवाल◾शिक्षा के साथ संस्कृति भी आवश्यक,भारत अपने स्वर्ण युग में - राजनाथ सिंह ◾बीजेपी महासचिव तरुण चुघ 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे◾जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, कहा- 'आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है'◾गुजरात पुलिस के ATS ने पोरबंदर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया ◾विदेश जाकर आती है अल्पसंख्यक की याद: हरदीप सिंह पुरी ने राहुल को घेरा, कहा- 1984 में सिखों के साथ क्या हुआ था?◾पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर की हरित भूमि पर कर रहा अवैध निर्माण - UKPNP ◾विपक्ष के गठबंधन में DMK की महत्वपूर्ण भूमिका है - सीएम एमके स्टालिन ◾ Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 'जब सारे मुद्दे सुलझेंगे, तभी हम खेलेंगे एशियन गेम्स'◾हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान, कहा- 'वर्ष 2040 तक 27-28 ट्रिलियन डॉलर की होगी भारतीय इकॉनमी' ◾मध्य प्रदेश पर भारी कर्ज... फिर भी सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला मुफ्त उपहारों से कर रहे CM शिवराज◾बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने में दिखाई दिलचस्पी◾आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड का जायजा लिया, 374 कैडेट पास आउट◾पाकिस्तान ने 15.5 प्रतिशत बढ़ाया रक्षा बजट, क्या भारत के लिए चिंता का विषय? ◾भाजपा युवा मोर्चा CGPSC परिणामो में गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के आवास का करेंगे घेराव ◾पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद, लुधियाना में बंदूक की नोक पर 7 करोड़ लूटे◾विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव - कपिल सिब्बल◾

बस में रोहित शर्मा की जांघ पर बैठे नजर आए पृथ्वी शॉ, वसीम जाफर ने ऐसे ली चुटकी

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा, जिसके लिए टीम लीड्स के लिए रवाना हो गई है। ऐसे में हाल ही में टीम के साथ युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बस यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की है। जिसमें भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर अपने सफर का खूब अच्छे से लुफ्त उठा रहे हैं। 

शॉ ने शेयर की फोटो...

लीड्स पहुंचने के दौरान पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा की गोद में बैठे दिखाई दिए। ऐसे में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न केवल फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी, बल्कि इसी तस्वीर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजे लिए।

इस तस्वीर को पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो शेयर किया ही है। शॉ के अलावा वसीम जाफर ने भी इस तस्वीर को अपनी ट्विटर हैंडल पर शेयर करके इसके साथ बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा है। जाफर लिखते हैं कि, जो एडल्ट्स होते हैं वे किसी से सीट मांगने के लिए पहले उससे पूछते हैं, जबकि जो लीजेंड्स होते हैं, वे इस तरह बैठ जाते हैं। उनकी यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है और इसपर वे जमकर लाइक्स और कमेंट की बारिश कर रहे हैं।

गौरतलब है, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और अवेश खान की जगह शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इंग्लैंड बुलाया गया था।दोनों ने ही लंदन पहुंचने के बाद पहले क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया था और इसके बाद ही टीम से जुड़े।

वहीं पिछले दो टेस्ट मैच की बात करें तो लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है।