इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा, जिसके लिए टीम लीड्स के लिए रवाना हो गई है। ऐसे में हाल ही में टीम के साथ युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बस यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की है। जिसमें भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर अपने सफर का खूब अच्छे से लुफ्त उठा रहे हैं।
शॉ ने शेयर की फोटो...
लीड्स पहुंचने के दौरान पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा की गोद में बैठे दिखाई दिए। ऐसे में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न केवल फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी, बल्कि इसी तस्वीर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजे लिए।
इस तस्वीर को पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो शेयर किया ही है। शॉ के अलावा वसीम जाफर ने भी इस तस्वीर को अपनी ट्विटर हैंडल पर शेयर करके इसके साथ बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा है। जाफर लिखते हैं कि, जो एडल्ट्स होते हैं वे किसी से सीट मांगने के लिए पहले उससे पूछते हैं, जबकि जो लीजेंड्स होते हैं, वे इस तरह बैठ जाते हैं। उनकी यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है और इसपर वे जमकर लाइक्स और कमेंट की बारिश कर रहे हैं।
Adults: Bhaiyya when you get off please give this seat to me.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 20, 2021
Legends: 😜 #ENGvIND pic.twitter.com/XyKQMcDg3B
गौरतलब है, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और अवेश खान की जगह शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इंग्लैंड बुलाया गया था।दोनों ने ही लंदन पहुंचने के बाद पहले क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया था और इसके बाद ही टीम से जुड़े।
वहीं पिछले दो टेस्ट मैच की बात करें तो लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है।