रोहित शर्मा ने एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए। रोहित ने 248 मैच की 241 पारियों में 10,000 वनडे रन पूरे किए हैं और वो विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट कोहली ने यह कारनामा 205 वनडे पारियों में किया था। रोहित शर्मा दुनिया के 15वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दस हज़ार बनाए है नजबकी भारत के केवल छठे बल्लेबाज़ है। इसके अलावा रोहित ने बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। रोहित ने केवल 160 पारियों में बतौर 8 हजार रन पुरे किये है। इस मामले में रोहित ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 173 वनडे परियों में यह कारनामा किया था।