IPL2022 शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। सभी टीमें जमकर तैयारियों में लगी हैं। ऐसे में हम आपको इस टूर्नामेंट के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में बता देते हैं ये रिकॉर्ड कुछ ऐसे हैं जिन्हे देख कर शायद आप हैरान हो जाए। आपको बता दें जब से IPL शुरू हुआ है तब से लेकर पिछले सीजन तक इसमें कुछ 67 शतक लग चुके हैं। लेकिन सिर्फ तीन टीम हैं जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं लेकिन तीनों ही टीमों ने कभी टूर्नामेंट नहीं जीता।
दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, यही हैं वो तीन टीमें। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने अब तक IPL में 10 शतक लगाए हैं। वहीं पंजाब की तरफ से भी अब तक 13 शतक निकल चुके हैं और RCB की बात करें तो उन्होंने अबतक IPL में सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए हैं। हैरानी की बात है की सबसे दमदार खेल दिखाने वाले खिलाडियों की ये टीमें कभी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी।
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 - 9 बार शतक लगा चुकी है वहीं मुंबई इंडियंस के खाते में तो IPL ट्रॉफी से भी कम शतक हैं। मुंबई ने 5 बार IPL जीता है और उनकी टीम ने सिर्फ 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा हैदराबाद ने 3, डेक्कन चार्जर्स और पुणे सुपरजायंट्स ने 2 - 2 जबकि कोलकाता की टीम ने महज़ एक शतक लगाया हैं।