Afg vs Pak: अंतिम मुकाबले में कप्तान Shadab khan ने किया अफगानिस्तान को ढेर, 2-1 पर सीरीज हुआ खत्म

तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबले जीत कर पाकिस्तान को पहली बार किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हराया हैं। हालांकि कल हुए अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने 66 रन से जीत हासिल कर ली और अपनी इज्जत को डूबने से बचा लिया।
Afg vs Pak: अंतिम मुकाबले में कप्तान Shadab khan ने किया अफगानिस्तान को ढेर, 2-1 पर सीरीज हुआ खत्म
Published on
तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबले जीत कर पाकिस्तान को पहली बार किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हराया हैं। हालांकि कल हुए अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने 66 रन से जीत हासिल कर ली और अपनी इज्जत को डूबने से बचा लिया। पाकिस्तान की जीत में कप्तान शादाब खान का हाथ रहा, उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को मुकाबले में डामाडोल कर दिया।
शारजाह में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सबसे पहले तो अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले के बाद पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 182 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब ने 40 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद 31 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं शफीक 13 गेंदों पर 23 रन और कप्तान शादाब खान 17 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली। 
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा मुजीब-उल रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद सभी अन्य गेंदबाज के नाम 1-1 विकेट रहा। वहीं 183 का लक्ष्य हासिल करने उतरी यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई और मात्र 116 रन पर ऑल-आउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन 10 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुलाह ओमरजई ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। इनके अलावा ओपनर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज ने 11 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। फिर मोहम्मद नवी 17, राशिद खान 16, उसमान घनी 15 रन का योगदान अपनी दिया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन काफी अच्छी रही। इशानुल्लाह और शादाब खान ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं इमाद वसीम, जमान खान और मोहम्मद वसीम जुनियर को 1-1 विकेट मिले। शादाब खान को उनकी ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नबी के नाम रहा। उन्होंने अफगानिस्तान को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तो यह सीरीज 2-1 से अफगानिस्तान के नाम रहा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com