28 अगस्त को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वालाहै. पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में जब भारत पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा था, इसके बाद से गोनों के बीच यब पहला मुकाबला होने जा रहा है. देखा जाए तो इस पूरे एक साल में बारतीय टीम में कई परिवर्तन देखने को मिले, जैसे कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अब कप्तान है जोकि पिछले साल विराट कोहली के होथों में था.
वैसे इस साल एशिया कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली की फॉर्म रहेगी. विराट पिछले कुछ महीनों से शतक तो छोड़ो अर्धशतक के लिए भी संघर्ष कर रहे है. वो 2022 के आईपीएल में केवल एक अर्धशतक बना पाए और जुलाई में हुए इंग्लैंड के दौरे के दौरान भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 20 रन का आंकड़े तक को पार करने में विफल रहे.
इसके बाद कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले गए थे और अब वह एशिया कप में टीम में वापसी करने जा रहे हैं. उनके फॉर्म को लेकर दुनिया भर में चर्चा जोर-शोर से हो रही है. तो इसी चर्चा में अब शामिल हो चुके है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी. उन्होंने अपने एक लाइव शो के दौरान कभ सारे फैंस से बात की, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
इसी में एक फैंस ने अफरिदी के सवाल-जवाब सत्र के दौरान विराट के भविष्य को लेकर सवाल कर दिया, जिसका जवाब अफरिदी ने काफी अच्छे तरीके से दिया. उन्होंने कहा कि "यह उसके अपने हाथ में है."वहीं एक ट्वीट में एक प्रशंसक ने बताया कि कोहली 1000+ दिनों से शतक नहीं बनाया है. जिसके जवाब में अफरीदी ने कहा कि, "केवल कठिन समय ही बड़े खिलाड़ियों का पता लगा सकता है.
हालाकि ये बात तो सच है कि विराट जिस दौर से गुजर रहे है, उससे साप अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके अपर आगामी विस्व कप में प्रदर्शन करने का काफी प्रेशर होगा.