भारतीय टीम के स्टार युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों अपनी रिकवरी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लोगों के साथ अपने हेल्थ अपडेट दिए थे, जिसमें वो बैसाखी लेकर चलते दिखे थे। वहीं एक बार फिर से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी हेल्थ के बारे में लोगों को जानकारी दी हैं। हालांकि इस बार जो उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, वो स्विमिंग पूल का हैं, जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारत के उभरते सितारे ऋषभ पंत का पिछले साल के अंत में एक कार एक्सिडेंट हो गया था, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। लगभग एक महिना बाद जब उनके हालत में सुधार आई तब उन्होंने उन लोगों को सोशल मीडिया पर धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हे कार से निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद फिर कुछ दिन बाद जब उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया, तब उन्होंने अपने दो पिक्चर को लोगों के साथ शेयर किया और लिखा कि एक कदम बेहतर, एक कदम स्ट्रॉंगर, एक कदम आगे।
इस पोस्ट के बाद कल उन्होंने उन्होंने फिर से एक पोस्ट अपने ऑफिसियल अकाउंट पर डाला हैं, जिसमें वो स्विमिंग पूल में चलते नजर आ रहे हैं और उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'छोटी-बड़ी हर चीज के लिए आभारी हूं।'आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ का फस्ट एड मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था, जिसके बाद वहां से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां वो लगभग 6 हफ्ते भर्ती रहे और उनके घुटने की सर्जरी भी हुई। इस हॉस्पिटल में उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में भी रखा गया था।